मप्र के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन का सख्त पालन और कहीं स्तिथि ढीली
राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने जनता से अपील भी की थी कि सब अपने घर में बने रहें और 21 दिनों में कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हमारे देश भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील का देश में असर भी देखने को मिला, अधिकतर लोग लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं और हर प्रकार से प्रशासन को लॉक डाउन में मदद कर रहे हैं।
अगर बात मध्य प्रदेश की, की जाए तो यहां पर मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश में जबलपुर भोपाल के बाद अब विदिशा में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन शहरों में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है खासतौर पर उन लोगों पर जो लोग कर्फ्यू के दौरान बाहर आ रहे हैं। भोपाल, जबलपुर और विदिशा के अधिकतर लोग अपनी समझदारी का परिचय देते हुए लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का ही पालन कर रहे हैं।
दूसरी ओर बरेली के क्षेत्र में लॉक डाउन की स्थिति में कुछ ढील नजर आ रही है। प्रशासन को यहां पर जनता द्वारा पूर्ण समर्थन नहीं मिल पा रहा है कुछ लोग पुलिस की गाड़ियों को देखकर घर के अंदर चले जाते हैं और जैसे ही पुलिस की गाड़ी निकलती है तो वापस आ जाते हैं। स्थानीय लोग अभी भी कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और उनका सोचना है कि यह विदेशी बीमारी उनके क्षेत्र में किसी को नहीं होगी। जबकि इस समय देश को लॉक डाउन के लिए प्रशासन से अधिक आम जनों के समर्थन की जरूरत है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।