गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में प्रशासन की कार्रवाई
गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में प्रशासन की कार्रवाईSocial Media

खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में कड़ी कार्रवाई- अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर केस दर्ज

Khandwa Gas Cylinder Blast Update: एमपी के खंडवा जिले में जोरदार धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर फटे, गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामला

  • इस मामले में पुलिस-प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

  • अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर दर्ज किया केस

खंडवा, मध्यप्रदेश। एमपी के खंडवा (Khandwa) जिले में कल रात को जोरदार धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर फटे। गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, आग की लपटें देख लोगों में अफरा तफरी मच गई थी, गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में आज पुलिस-प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।

अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर केस दर्ज:

जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) मामले में पुलिस-प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई कर अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर केस दर्ज किया है। इसके साथ ही गैस एजेंसियों की जांच होगी, जिसमें से कई गैस एजेंसियां रडार पर है। मिली जानकारी के मुताबिक, अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी राजेश पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खंडवा में कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट :

बता दें, खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र में बने गैस के एक अवैध गोदाम में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई थी, ऐसे में जिला पुलिस-प्रशासन और फायर फाइटर टीम स्थिति को नियंत्रित करने लगी और आग को देर रात तक बुझाया जा सका। प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से आग लगने वाले गोदाम सहित साइड के मकान के आगले हिस्से को ढहा दिया तब जाकर फायर फाइटर की टीम ने अंदर लगी भीषण आग पर काबू पाया था।

बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गैस की टंकियों को स्टोर करके रखा जाता था, उन्हें ऊंची कीमत पर ब्लैक करके बेचा जाता था। वहीं दूसरे सिलेंडर में भी इन्हें खाली किया जाता था। जिसके बाद इस मामले में ये कड़ी कार्रवाई हुई है।

गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में प्रशासन की कार्रवाई
खंडवा में एक के बाद एक करीब दर्जनों गैस सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com