सरकार की हेल्थ सेवाएं ताक पर, महिला मरीजों को नसीब नहीं हुआ बिस्तर
सरकार की हेल्थ सेवाएं ताक पर, महिला मरीजों को नसीब नहीं हुआ बिस्तरSocial Media

सरकार की हेल्थ सेवाएं ताक पर, महिला मरीजों को नसीब नहीं हुआ बिस्तर

विदिशा, मध्यप्रदेश: एक ओर सरकार जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं लागू कर रही है वही दूसरी ओर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के मामले सामने आ रहे हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में जहां एक ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए स्वास्थ्य सेवाएं और डॉक्टरों को बेहतर सुविधा देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला विदिशा जिले से सामने आया है, जहां ग्यारसपुर प्राथमिक केन्द्र में 41 महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन कराकर जमीन पर लिटा दिया गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 नवंबर की है, जिसमें विदिशा जिले के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में योजना के तहत 41 महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन कराया गया था और बिस्तर की व्यवस्था ना होने का हवाला देते हुए महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

जिम्मेदारो पर की जाएगी सख्त कार्रवाई :

इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एके अहिरवार का कहना है कि, इस मामले की जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल प्रबंधन को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना सामने ना आए उसके लिए ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

पहले भी ऐसा मामला आ चुका है सामने :

बता दें कि, इस मामले से पहले भी ऐसा ही एक मामला कटनी जिले से सामने आया था जहां मरीज को इलाज के बाद जमीन पर ही लिटा दिया गया था ,जिसका कारण अस्पताल के वार्डो में निर्माण कार्य का होना सामने आया था।

इस मामले की जानकारी मिल गई है। मामले पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं जांच करने के बाद मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला कलेक्टर, विदिशा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com