भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में भारी बारिश हो रही है, जिससे इलाके की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है, बता दें कि इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, यहां कई नदियां उफान पर हैं। साथ ही कई घरों में पानी भर गया वहीं, कई जिलों में आज सुबह से ही राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ है।
सीएम शिवराज का सामने आया बयान
आज मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ को लेकर बैठक ली, उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा-एमपी के उत्तरी अंचल के ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण 1,171 गांव प्रभावित हुए हैं और अब तक लगभग 1600 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। सीएम ने बताया बाढ़ से शिवपुरी और श्योपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में दो तीन दिनों में 70 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है। इस अप्रत्याशित बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है।
CM चौहान ने ट्वीट कर कहा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ा है। संबंधित गांव के लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ग्रामीणों के लिए राहत शिविर खोलकर भोजन और अन्य बुनियादी सामान मुहैया कराया गया है। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संयम से काम लेने का अनुरोध करते हुए कहा- सरकार और प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, सरकार उनके साथ है और वे भी शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाएंगे।
हम सभी की चिंता कर रहे हैं, घबराने की ज़रूरत नहीं है: सीएम
सीएम शिवराज बोले- हम सभी नागरिकों की चिंता कर रहे हैं, घबराने की ज़रूरत नहीं है। सरकार हर क्षण आपके साथ है। IAF ऑपरेशन जल्द ही शुरू होगा, मैं भी जल्द बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगा। साथ ही ये भी कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी बांधों से जितना आवश्यक है उतना ही पानी छोड़ा जा रहा है ताकि बाढ़ की स्थिति न बिगड़े। मणिखेड़ा बांध का पानी जिन स्थानों में जाएगा वहां सतर्क कर दिया गया है। जो भाई-बहन बाढ़ के कारण फंसे हैं वह भरोसा रखें, प्रशासन आपके साथ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।