ग्वालियर : राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पेश की मानवता की मिसाल

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : सड़क पर मिले घायल पति-पत्नी को अस्पताल भिजवाया और डॉक्टरों व जिला प्रशासन को उनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पेश की मानवता की मिसाल
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पेश की मानवता की मिसालSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। सड़क पर खून से लथपथ बाइक सवार दंपत्ति को देख नगरीय विकास एवं आवास रा'यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अपना वाहन रूकवाया और घायलों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद उन्हें अपने वाहन में बैठाया। लेकिन तभी एफआरवी और एम्बुलेंस के आ जाने से उन्हें न केवल अस्पताल पहुंचाया, बल्कि डॉक्टरों व जिला प्रशासन को इनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मानवता का ऐसा परिचय सोमवार की देर शाम उस समय दिया, जब वह अपने सरकारी वाहन और कारकेड के साथ भोपाल से ग्वालियर लौट रहे थे। तभी राधौगढ़ में जेपी कॉलेज के सामने उन्होंने सड़क पर एक बाइक को पड़ी देखा। मौके पर लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। उन्होंने तत्काल वाहन रुकवाया और उतरकर देखा तो पाया कि कोई अज्ञात वाहन बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारकर भाग गया है।

पति-पत्नी खून से लथपथ होकर मौके पर तड़प रहे थे। कानूनी झंझट से बचने के लिए कोई भी उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं था। इसके बाद मंत्री भदौरिया ने लोगों की मदद से तुरंत गुना कंट्रोल रूम और डायल-100 को अवगत कराया और उसके बाद घायल दंपत्ति को तुरंत इलाज के लिए अपने सरकारी वाहन में बिठवाया। जैसे ही सरकारी वाहन आगे बढ़ा, तभी वहां एफआरवी आ गई और उसके पीछे एम्बूलेंस भी। इसके मंत्री ओपीएस भदौरिया ने एम्बुलेंस के साथ मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ से दोनों की जांच कराई और उन्हें एम्बूलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया, साथ ही वे खुद भी अस्पताल पहुंचे। हादसे में घायल महिला विमलेश परिहार की हालत चिंताजनक होना बताई गई है। वह गुना जिले के बांसखेड़ी की रहने वाली है। मंत्री भदौरिया ने अस्पताल में डॉक्टरों को दंपत्ति का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com