राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम: आज मुरैना से प्रदेशभर में 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार देगी मोहन सरकार

मुरैना, मध्यप्रदेश। "रोजगार दिवस" के अवसर पर आज मुख्यमंत्री मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हज़ार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित करेंगे।
रोजगार दिवस
रोजगार दिवसSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश मे रोजगार दिवस पर बड़ा कार्यक्रम

  • आज मुरैना में होगा राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम

  • सीएम द्वारा युवाओं को 5 हजार करोड़ से अधिक का स्वरोजगार ऋण वितरण

मुरैना, मध्यप्रदेश। आज एक फरवरी को मोहन सरकार मध्यप्रदेश के लाखों युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुरैना से प्रदेशभर के 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार देंगे। वो मुरैना जिले में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर युवाओं को रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे।

युवाओं के सपने साकार करती मध्य प्रदेश सरकार:

"रोजगार दिवस" के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हज़ार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित करेंगे। मुरैना में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे।

🗓️01 फरवरी 2024

🕝 अपराह्न 2:30 बजे

📍कृषि उपज मंडी प्रांगण, मुरैना

मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम मोहन यादव मुरैना और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। मुरैना कलेक्ट्रेट में वे कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में चम्बल संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल रहेंगे। इसके बाद वे वीसी के माध्यम से अहमदाबाद - ग्वालियर के मध्य अकासा एयर उड़ान का उद्घाटन करेंगे। दोपहर को वे मुरैना में जन आभार यात्रा में शामिल होंगे।

दोपहर को ही वे मुरैना में रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे सात लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार ऋण का वितरण करेंगे। यहीं वे लाड़ली बहनों के खातों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की माह सितम्बर और अक्टूबर 2023 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की अनुदान राशि 118.09 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन भी करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

बता दें कि, मुरैना में होने वाला मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में आयोजित होगा। सरकार स्टार्टअप करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता भी देगी। सरकार राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप करने जा रहे युवाओं को 50 हजार रुपए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप करने वालों को डेढ़ लाख रुपए आर्थिक सहायता देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com