इंदौर, मध्य प्रदेश। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने और गृह मंत्री अमित शाह का अपमान करने के मामले में शीर्ष अदालत ने फारूकी को जमानत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुनव्वर के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर दर्ज मामलों को क्लब करते इंदौर ट्रांसफर कर दिया।
बता दें, लोगों ने फारूखी पर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का अपमान करने की भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा कोर्ट ने फरवरी 2021 में फारूखी को जो अंतरिम जमानत दी थी, उसे भी स्थाई माना है।
बता दें कि, जस्टिस बीआर गवई और संजय करोल की पीठ जनवरी 2021 में इंदौर के 56 दुकान इलाके में एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान उनके द्वारा की गई टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ की गई तमाम एफआइआर को रद करने के लिए लगाई याचिका की सुनवाई कर रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कही यह बात:
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, "तथ्यों और परिस्थितियों और इस न्यायालय के पिछले आदेश को ध्यान में रखते हुए, हम सभी शिकायतों को इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाना में ट्रांसफर करने के इच्छुक हैं। हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि, हमने इस मामले की अच्छी-बुरी बातों पर हमने विचार नहीं किया। जहां तक इस याचिका को रद्द करने और भविष्य में इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिकाकर्ता स्वतंत्र हैं।"
कौन हैं मुनव्वर फारूकी:
वहीं, अगर मुनव्वर फारूकी की बात करे, तो मुनव्वर फारूकी एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, बीते कुछ समय से वह विवादों से घिरे हुए हैं। फारूकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं। पिछले हफ्ते मुनव्वर फारूकी का बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हुआ था।
बता दें कि, मुनव्वर फारूकी को कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था। इस शो में मुनव्वर ने कई सेलेब्स को पीछे छोड़ जीत हासिल की थी। हालांकि इससे उनके कॉमेडी करियर को खास फायदा नहीं हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।