हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान : शिवराज

नसरुल्लागंज, मध्य प्रदेश : सीएम ने नसरुल्लागंज में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम को किया संबोधित। बुधनी में सुसज्जित खेल स्टेडियम बनेगा।
हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान : शिवराज
हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान : शिवराजSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

नसरुल्लागंज, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज नसरुल्लागंज में आयोजित हुए रोजगार मेले में 1109 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसी तरह अब प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन और मेगा हेल्थ कैम्प भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधनी में सुसज्जित खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ। इसमें क्षेत्र की 200 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 14 टीमें टूर्नामेंट के लिये अंतिम रूप से सलेक्ट हुईं। क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला एवेंजर इलेवन बुधनी और लाड़कुई चार्जर्स के मध्य खेला गया। एवेंजर-11 बुधनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की जोरदार बेटिंग :

फायनल मैच एवेंजर इलेवन बुधनी की बेटिंग समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान बल्ला लेकर मैदान में उतरे और बेटिंग में हाथ आजमाये। बॉलिंग टूर्नामेंट के आयोजक कार्तिकेय चौहान ने की। मुख्यमंत्री ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शॉट भी लगाये और उसके पश्चात पूरे ग्राउण्ड में घूमकर दर्शकों का अभिवादन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता स्व. प्रेमसिंह चौहान और माताजी स्व. श्रीमती सुंदर चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

आकर्षक रहा फायनल मैच :

बल्लेबाजी करने उतरी बुधनी की टीम को अपने ही ओवर में अंकित के रूप में पहला झटका लगा। बुधनी टीम अपने पहले झटके से उबरे, उसके पहले ही टीम लगातार अंतराल से विकेट खोती रही। कप्तान शैलेश तिवारी ने एक एण्ड संभाले रखा। कप्तान शैलेश तिवारी सर्वाधिक 59 रन बनाकर आउट हुए। शैलेश के आउट होते ही टीम मात्र 120 रन पर अपने 9 विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद वंश 48 रन और सचिन 44 रन की आतिशी पारी की मदद से बुधनी ने 210 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लाड़कुई के बॉलर नाजिम खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये और जावेद खान ने 2 विकेट झटके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाड़कुई टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज जावेद दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौटे। बुधनी के सटीक गेंदबाजों के सामने जावेद के बाद दीपक, लोकेश और शादाब भी सस्ते में चलते बने।

विजेता को डेढ़ लाख रुपए और ट्रॉफी :

प्रेम सुंदर मेमोरियल टूर्नामेंट में विजेता टीम रही एवेंजर इलेवन बुधनी को एक लाख 51 हजार रुपये और ट्रॉफी से नवाजा गया। उप-विजेता टीम लाड़कुई चार्जर्स को एक लाख रुपये और ट्रॉफी एवं टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही गोपालपुर ग्लेडिएटर्स को 51 हजार रुपये और शील्ड प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के कप्तान को 11-11 हजार रुपये और क्रिकेट किट भी प्रदान की गई। फायनल मैच में मेन ऑफ द मैच बुधनी बैशर्स के सचिन वर्मा, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब लाड़कुई चार्जर्स के शादाब खान को एवं बेस्ट बेट््समेन का खिताब बुधनी बैशर्स के शैलेष तिवारी को प्रदान किया गया।

मैन ऑफ द सीरीज का खिलाब रूपेश शर्मा को दिया गया, जिन्हें चैक एवं हीरो होण्डा बाइक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी टीमों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर श्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक कन्या-पूजन भी किया। इस अवसर पर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, श्रीमती साधना सिंह चौहान, कार्तिकेय चौहान, संजीव अग्रवाल, गुरूप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, रघुनाथ भाटी, रवि मालवीय, आशाराम यादव, महेश उपाध्याय, रामनारायण साहू, निर्मला बारेला, लखन यादव, धीरज पटेल, दुलारी देवी सिंह धुर्वे सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com