MP में रफ्तार का कहर- इन 3 जिलों में हुए हादसे में इतने की मौत कई घायल
MP Road Accident: एमपी में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। अब मध्यप्रदेश के तीन जिलों में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भोपाल, खंडवा और ग्वालियर में हुए हादसे के कई घायल हो गए है।
भोपाल, खंडवा और ग्वालियर में हादसे
ग्वालियर में तेज रफ्तार ऑटो ने तीन साल की मासूम को कुचला, मासूम की मौत
भोपाल में बेकाबू कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, हादसे में कई घायल
खंडवा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
ग्वालियर में रफ्तार ने रौंदी जिंदगी:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम को एक तेज रफ्तार ऑटो ने कुचल दिया है। घटना में मौके पर ही मासूम की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल में बेकाबू कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर:
भोपाल में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। बैरागढ़ थाने के एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए एक दीवार से जा टकराई। हादसे में बैरागढ़ थाने के एएसआई दयाराम, प्रधान आरक्षक राम सिंह और रतिराम घायल हुए हैं।
खंडवा में पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
एमपी के खंडवा में भी भीषण हादसा हुआ है, यहां पिकअप वाहन ने मजदूरी करने जा रहे दो भाईयों की बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों भाई इंदौर में डिस्पोजल ग्लास की कंपनी में काम करते थे तभी ये हादसा हुआ है।
MP में थमने का नाम नहीं ले रहे है हादसे :
एमपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। इससे पहले प्रदेश के इन जिलों से हादसे की खबरें सामने आई है, कल ही एमपी के धार, छतरपुर और मुरैना में भीषण हादसे हुए थे। जिसमे कई की जान गई वही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।