विकास का संकल्प पूरा करने सरकार के साथ समाज खड़ा हो : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को स्थापना दिवस और दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए सरकार के साथ समाज खड़ा हो, तभी हमारा विकास का संकल्प पूरा होगा। विकास में आम जनता का सहयोग और साथ चाहिए। प्रत्येक नागरिक कोई एक कार्य हाथ में ले। पर्यावरण सुरक्षा में भी सहयोग दें। हर व्यक्ति विशेष अवसरों पर पौधा लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिवाली पर आप सामान खरीदी में स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि इस दीपावली पर दीपक, मूर्ति आदि जो लोकल कारीगरों द्वारा बनी हैं, ऐसे उत्पाद ही खरीदें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कारीगरों की दिवाली भी अच्छी बन जाए, ऐसे हम सबको प्रयास करना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कठिन काल के बाद यह आयोजन हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को अनिवार्य रूप से दोनों डोज लगवाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से जनता को सुरक्षा चक्र उपलब्ध करवाया है, इसका उपयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास का प्रकाश बेमानी है यदि गरीब का घर न जगमगाए। हमारा संकल्प है कि गरीब की जिंदगी बदलेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार के साथ कर्त्तव्य का पालन भी करना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ढाई करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिससे प्रति व्यक्ति को 5 लाख तक का उपचार नि:शुल्क रूप से प्राप्त होता है। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे। इन स्कूलों में लेब, कम्प्यूटर और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था रहेगी। बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रूपए की राशि एक मुश्त दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आयोग बनाये गये हैं। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो रहा है। छोटे और सीमांत किसानों को वर्ष में 10 हजार रूपए की राशि दी जा रही है। किसानों के उत्पादन के निर्यात की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से जिस तरह सरकार और समाज ने संयुक्त रूप से मुकाबला किया उसी तरह अब आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए सभी को मिलकर प्रयासों की पराकाष्ठा करना होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक कार्य सरकार नहीं कर सकती, आम लोगों को सहभागी बनना होगा। तभी हम समाज के प्रत्येक वर्ग की जिंदगी बदल पाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने अटल एक्सप्रेस-वे, नर्मदा एक्सप्रेस-वे, नदी जोड़ो अभियान में हो रहे कार्य, सिंचाई पेयजल, विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन और सौर ऊर्जा क्षेत्र में नए प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश के विकास में विभिन्न वर्गों के योगदान का स्मरण कर धन्यवाद दिया।
आवासहीनों को भू-खण्ड :
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा एक परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ जाने से समस्या होती है। इसके लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में परिवारों के सदस्यों को मकान के लिए भूखंड देकर मालिक बनाने का कार्य किया जाएगा।
कुसुम योजना :
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा के नवीन कुसुम योजना प्रारंभ होगी, जिसमें 2 मेगावाट के पावर प्लांट स्थापित करने के लिए स्थानीय निकायों को सहयोग दिया जाएगा। उनके द्वारा उत्पादित विद्युत को खरीदने की व्यवस्था शासन द्वारा होगी।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना :
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी, जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काफी मददगार होगी। योजना में युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिये एक से 50 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी। इसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुरानी योजनाओं को नया स्वरूप दिया जाएगा। लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के क्षेत्र में तेजी से कार्य होगा। संबल योजना को पूरी ताकत से साथ लागू किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।