शाजापुर : बारिश के साथ ही गांव से लेकर शहरों में मंडराने लगा सांपों का खतरा

मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है और इसी के चलते ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी घरों में सांपों के घुसने की खबर आ रही है।
फोटो- सांप।
फोटो- सांप। Social Media
Published on
Updated on
2 min read

शाजापुर, मध्य प्रदेश। बारिश के साथ ही गांव से लेकर शहरों तक में सांपों का खतरा मंडराने लगा है। सर्प विशेषज्ञों की मानें तो ग्रामीण इलाके में बारिश के दिनों में उमस बढ़ने के साथ ही करैत सांप का खतरा बढ़ जाता है जो इंसानों के साथ सोना अधिक पसंद करता है।

इसके काटने से इंसान को हल्का दर्द होता है और कई बार नींद में ही पीड़ित की मौत हो जाती है। यह एक बाइट में इतना जहर इंजेक्ट करता है, जिससे 40 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है और इसीके चलते ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी घरों में सांपों के घुसने की खबर आ रही है।

विशेषज्ञ की सलाह :

ऐसे में विशेषज्ञ जमीन पर सोने वाले लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सर्पदंश से बचने के लिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि बारिश के कारण सांपों ने रहवासी इलाकों की रूख करना शुरू कर दिया है। सांपों के जानकारों की मानें तो करैत भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है और यह सांप गर्मी पाने के लिए बिस्तर आदि में छिपकर सोना पसंद करता है। बारिश के दिनों में उक्त सांप का घरों में घुसना आम बात है।

बारिश के दिनों में कबाड़ को करें साफ :

सांपों के जानकारों का कहना है कि घर-आंगन को साफ रखें और यदि यहां कबाड़ पड़ा हो तो उसे तुरंत ही हटाएं ताकि उसमें सांप आदि जहरीले जानवर छिप नहीं सकें। सांपों के जानकार हरीश पटेल ने बताया कि बारिश के कारण बिलों में पानी भरने और उमस बढ़ने की वजह से सांप बैचेन होकर रिहायशी इलाकों की ओर रूख कर लेते हैं।

बारिश के मौसम में खासकर ग्रामीण इलाकों में घरों से सांप निकलने की घटनाएं अधिक होती हैं, ऐसे में सावधानी बरतकर सर्पदंश की घटना को रोका जा सकता है। पटेल का कहना है कि बारिश के दिनों में यहां- वहां कबाड़ जमा नहीं होने दें और साथ ही बिस्तर या अन्य सामान उठाते वक्त सावधानी रखें, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com