वत्सल भारत कार्यक्रम में स्मृति ईरानी
वत्सल भारत कार्यक्रम में स्मृति ईरानीRaj Express

वत्सल भारत कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा- 74 करोड़ रुपए देशभर की रेप पीड़ित बेटियों को समर्पित

Vatsal Bharat Program Bhopal: रविंद्र भवन में मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी हो रही है। यह कार्यक्रम विशेषकर बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर केंद्रित यह है।
Published on

Vatsal Bharat Program Bhopal: मंत्रालय में हमने यह निर्णय लिया है कि, 74 करोड़ रुपए देशभर की ऐसी बेटियों को समर्पित करेंगे। 18 साल के बाद 23 साल की उम्र तक ऐसी बेटियों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए देंगे। इन बेटियों के संरक्षण का बीड़ा हमने उठाया है। यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने वत्सल भारत कार्यक्रम में कही है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को आयोजित 'वत्सल भारत कार्यक्रम' किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होने पहुंची है। यह कार्यक्रम में भोपाल के रवींद्र भवन में हो रहा है। देश में अलग-अलग जगह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के रविंद्र भवन में मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी हो रही है। यह कार्यक्रम विशेषकर बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर केंद्रित यह है।

देश में रेप वारदात और पीड़ितों के ऊपर चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि,18 साल की बेटियों से रेप की वारदातें होती हैं, तब पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को अपनी जेब से उसके खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम करना पड़ता है।

आगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ने चाइल्ड लाइन पर कहा कि, चाइल्ड लाइन को अब पूरे देश में प्रदेश प्रशासन को सौंपा जायगा। जिससे बच्चा को मदद की आवश्यकता है, तो उसका फोन NGO के पास जाता है। ऐसे में FIR कहां होगी, यह दुविधा सामने होती है। नई व्यवस्था से बच्चे का फ़ोन सीधे स्थानीय प्रशासन के पास पहुंचेगा और जल्द मदद मिल सकेगी।

बच्चों के अडॉप्शन की प्रक्रिया पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पहले बच्चा गोद लेना काफी दुलर्भ प्रक्रिया मानी जाती थी, क्योंकी बच्चे को गोद लेने के लिए अभिभावक को कोर्ट में पेश किया जाता था। वहां से ऑर्डर लेना होता था। जिसके बाद बच्चे को सुपुर्द किया जाता था, लेकिन अब यह इसके लिए कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते अब इसका दायित्व जिला प्रशासन को दे दिया गया है। कानून में बदलाव के बाद अब एक साल में 2250 से ज्यादा बच्चों का देशभर में अडप्शन हो चुका है।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के अलावा राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रतिनिधि शामिल हुए है।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देश भर में 7 क्षेत्रीय संगोष्ठीयों कर रहा है। इन्ही में से एक मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई है। इस संगोष्ठी में 2000 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़े।

वत्सल भारत कार्यक्रम में स्मृति ईरानी
Bhopal में बाल अधिकारों को लेकर कार्यशाला 'वत्सल भारत' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com