हाइलाइट्स:
आज MP विधानसभा के बजट सत्र का छठवां दिन
सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई
इस दौरान सदन में जल जीवन मिशन पर हुआ हंगामा
MP Budget Session 2024: आज MP विधानसभा के बजट सत्र का छठवां दिन है, सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई इस दौरान यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा जल जीवन मिशन पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। बहस और हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया।
बता दें, आज सदन में जल जीवन मिशन पर विधानसभा में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस विधायक लखन ने कहा कि, बीजेपी की मानस बेटी नर्मदा है, शिवजी की बेटी नर्मदा नहीं हैं। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। मां नर्मदा को लेकर की गई टिप्पणी पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मर्यादा विहीन टिप्पणी है।
इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, सभी कामों को पलीता न लगाएं। वहीं बीजेपी विधायक ने ध्यानाकर्षण नहर से सिंचाई का पानी नहीं मिलने पर ध्यानाकर्षण किया। जिसके जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि पानी दिया जा रहा हैं। विधायक ने कहा कि, जांच करवा लें, पानी दिया जा रहा होगा तो विधायकी छोड़ दूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।