निजीकरण के खिलाफ आंदोलन : बिजली कर्मचारियों ने बंद रखा काम

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : निजीकरण के खिलाफ बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय बैढ़न सहित अन्य स्थानों पर कार्य बहिष्कार किया।
बिजली कर्मचारियों ने बंद रखा काम
बिजली कर्मचारियों ने बंद रखा कामPrem N Gupta
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। निजीकरण के खिलाफ बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय बैढ़न सहित अन्य स्थानों पर कार्य बहिष्कार किया। आंदोलित बिजली अमले ने शासकीय काम नहीं किया तथा कार्यालयों में उपस्थित भी नहीं दी। इस कारण कार्य बहिष्कार का जिले में व्यापक असर रहा और कोई बिजली कार्यालय नहीं खुला। इस कारण मंगलवार को बिजली कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। इस दौरान बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने पचखोरा स्थित कार्यालय के बाहर एकजुटता का प्रदर्शन भी किया।

मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के आव्हान पर केंद्र सरकार की ओर से विद्युत कंपनियों का निजीकरण बंद करने तथा 18 सूत्री अन्य मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार में जिला मुख्यालय के वृत्त कार्यालय, शहर व ग्रामीण संभाग, संचालन व संधारण संभाग तथा एसटीएम उपसंभाग कार्यालयों के अधिकारी, कार्यालय कर्मी व लाइन कर्मचारी शामिल हुए। संगठन की ओर से कहा गया कि इस दौरान विद्युत आपूर्ति जारी रखते हुए उपभोक्ताओं के प्रति दायित्व का पालन किया गया। इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था में भी व्यवधान आने पर मानवता के नाते सुधार कार्य भी किया गया।

पचखोरा स्थित कार्यालय के बाहर एकजुटता प्रदर्शन के दौरान अधीक्षण अभियंता एसपी तिवारी ने कहा कि निजीकरण अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के भी खिलाफ है। क्योंकि निजीकरण के बाद प्राइवेट विद्युत कंपनी का पहला उद्देश्य लाभ कमाना होगा तथा उपभोक्ता सेवा को छोड़ दिया जाएगा। इसलिए निजीकरण के बाद विद्युत उपभोक्ताओं को भी आज आसानी से मिल रही सुविधाओं के लिए तरसना पड़ेगा। इसलिए बिजली अधिकारी-कर्मचारी संगठन निजीकरण रोकने को लेकर लम्बे समय से आंदोलित है।

पचखोरा कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल व अवनीश कुमार सिंह, सहायक अभियंता उपेन्द्र यादव, जनमेजय सिंह, गौरव कुमार पांडेय व तरूण कुमार मोदी, कनिष्ठ अभियंता, परीक्षण सहायक, कार्यालय सहायक, लाईन परिचारक तथा आउटसोर्स कार्मिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com