सिंगरौली : चोरी छुपे हो रही शादी खुटार पुलिस ने रुकवाई

खुटार, मध्यप्रदेश : कोरोना काल मे लॉक डाउन का उल्लंघन कर शादी करना खुटार चौकी क्षेत्र के एक परिवार को भारी पड़ गया। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज।
पुलिस के पहुंचते ही गायब हुई खुशी
पुलिस के पहुंचते ही गायब हुई खुशीPrem N Gupta
Published on
Updated on
2 min read

खुटार, मध्यप्रदेश। कोरोना काल मे लॉक डाउन का उल्लंघन कर शादी करना खुटार चौकी क्षेत्र के एक परिवार को भारी पड़ गया। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू है। इसके तहत जिले में सामाजिक, धार्मिक व वैवाहिक कार्यक्रम पर रोक है। इसके बावजूद कोतवाली थाना तहत खुटार चौकी अंतर्गत पोखराटोला में एक परिवार में चोरी छिपे शादी की सूचना पर खुटार पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली टी. आई. अरुण पाण्डेय की निगरानी में चौकी प्रभारी मुकेश झारिया व टीम ने यह कार्रवाई की। लॉक डाउन व शासन की गाइड लाईन के उल्लंघन पर रामनाथ उर्फ भोला शाह पिता पंचम शाह उम्र 45 वर्ष निवासी पोखराटोला व कमलेश शाह पिता शोभनाथ शाह उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां के खिलाफ कोरोना महामारी में अपने परिवार व रिश्तेदार को बुलाकर वैवाहिक कार्यक्रम कर महामारी फैलाने व लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 270 तथा 3/4 महामारी अधिनियम 1897, 51 (क) आ. प्र. अधि. 2005 के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने गांव में वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित करवा दिया और शादी में आए हुए रिश्तेदारों व बारातियों को समझाईश देकर घर वापस भेजा दिया।

इस तरह की जिले में पहली बड़ी कार्यवाही में कोतवाली थाने के निरीक्षक अरुण पाण्डेय सहित उपनिरीक्षक मुकेश झारिया, सहायक उपनिरीक्षक संतोष साकेत, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक पुष्कर पोरवाल, वीर बहादुर सिंह, संजीत कुमार, मुनेन्द्र मिश्रा व अशोक प्रताप की विशेष भूमिका रही। पुलिस की यह कड़ी कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com