अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला
अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमलाSyed Dabeer-RE

घटना की खबर- खनिज विभाग टीम पर रेत माफियाओं का हमला, 3 गंभीर घायल

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमे खनिज इंस्पेक्टर समेत तीन लोग लहूलुहान हो गए।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण जहा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं की खबरें आए दिन चर्चा में आ रही हैं, ऐसी ही एक घटना सिंगरौली जिले से सामने आई है जहां अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमे खनिज इंस्पेक्टर समेत तीन लोग लहूलुहान हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सिंगरौली जिले के बरगवा थाने से सामने आई है जहां आज यानि सोमवार को अवैध रेत खनन पकड़ने गए खनिज अमले पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें राजासरई के पास खनिज इंस्पेक्टर सहित एक सैनिक और चालक घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि हमले में खनिज अधिकारी को गंभीर चोटे आई हैं।

हमले में माफियाओं के खिलाफ मामला किया दर्ज

इस संबंध में, खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमले में घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बरगवां पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है वहीं उनकी तलाश की जा रही है। एक अन्य घटना मुरैना जिले की है जहां बीते रविवार की शाम को रेत माफिया ने वन विभाग के अमले पर पथराव कर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ा ले गए। जिस पर कार्रवाई जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com