Singrauli : धूमधाम से संपन्न हुआ मध्यप्रदेश रेल पुलिस का स्थापना दिवस समारोह
सिंगरौली, मध्यप्रदेश। प्रदेश भर में मनाया जा रहा जीआरपी का 155वां स्थापना दिवस सप्ताह शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस उपलक्ष में जीआरपी चौकी सिंगरौली द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। सात जनवरी तक चले इस कार्यक्रम के दौरान जीआरपी पुलिस महिला, बुजुर्गों दिव्यांगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता, जागरुकता का काम करती रही। साथ ही लोगों को जीआरपी की लोकार्पित हुए वेबसाइट की जानकारी से अवगत कराया। इस वेबसाइट पर सफर के दौरान अपराध होने पर त्वरित सूचना दी जा सकती है। समापन समारोह के अवसर पर प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद सिंह एवं वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को सप्ताह भर के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि 7 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए स्टेशनों पर बैनर, पोस्टर, पंपलेट, स्टिकर लगाए गए। ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं से महिला पुलिसकर्मियों ने एवं बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों से संपर्क कर रेल पुलिस ने उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के संबंध में बातचीत की। साथ ही रेल रक्षा समिति की सक्रियता सुनिश्चित करने और उनका बेहतर उपयोग रेल यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए बैठक की गई। इसके अतिरिक्त रेल यात्री सुरक्षा के संबंध में प्रचार-प्रसार करना, सुरक्षित रेल यात्रा के लिए यात्रियों को जागरुक करना, निराश्रित बच्चों एवं भीख मांगकर जीवन यापन करने वालों से संपर्क कर एनजीओ के सहयोग से इनकी व्यवस्था कराने पर विचार विमर्श एवं रेल यात्रियों के प्रतिनिधि, रेल रक्षा समिति के सदस्य, रेलवे के सलाहकार, वेंडर्स, वेंडर्स के प्रतिनिधि, आरपीएफ के प्रतिनिधि, रेलवे के प्रतिनिधियों को शामिल कर मेडिकल कैंप लगाया गया।
समारोह के समापन के दौरान प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक यूनुस खान, आरक्षक मोहसिन खान, मुकेश यादव, प्रकाश गोप, मनीष कुमार, दिलीप सकवार, रेलवे स्टाफ आरपीएफ प्रभारी रेल रक्षा समिति के सदस्य कुली वेंडर व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।