वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: जिले में कलेक्टर द्वारा तीन दिन के अंदर सम्पूर्ण तैयारियों को पूर्ण करने के दिये निर्देश, तालाबों का जीर्णोद्धार कराये जाने का लिया संकल्प।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टरShashikant Kushwaha
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के जिले सिंगरौली में आगामी 16 फरवरी को जिले के प्रवास पर आ रहे माननीय प्रदीप जायसवाल मंत्री खजिन साधन एवं प्रभारी मंत्री सिंगरौली के कर कमलों द्वारा वृहद पेय जल योजना का लोकार्पण कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर केवीएस चौधरी एवं आयुक्त नगर निगम शिवेन्द्र सिंह के द्वारा ढोटी चंदावल में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लाट का निरीक्षण किया गया।

युद्ध स्तर पर करें सभी तैयारियों को पूर्ण:

कलेक्टर चौधरी ने उपस्थित संविदाकार तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत शहरी अजीत सिंह बघेल के साथ ही इस कार्य में लगे इंजीनियरों को निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर युद्ध स्तर पर सभी तैयारियों को पूर्ण करें। साथ ही विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया के साथ-साथ पेय जल सप्लाई से सबंधित सभी कार्यो को पूर्ण कर लिया जाये। पम्पों की टेस्टिंग पाईप लाईन की टेस्टिंग सहित ओवर हैड टैंको में पेयजल की सप्लाई कर टेस्टिंग से संबंधित कार्यो को किया जाये। इस दौरान जो तकनीकि त्रुटियां हो उनको दूर करने का कार्य करें।

तालाबों का जीर्णोद्धार कराये जाने का संकल्प

विदित हो कि कलेक्टर चौधरी के द्वारा शहर के चहुँमुखी विकास हेतु वर्ष 2020 में 20 सड़कों, 20 पार्कों सहित 20 तालाबों का जीर्णोद्धार कराये जाने का संकल्प लिया गया है। वहीं बहुत दिनों से शहर की पेयजल समस्या आम नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से 11 ओवर हैड टैंकों के माध्यम से बैढ़न शहर अधिकांश आवासों में मीठा पेयजल शीघ्र उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है।

समय पर सभी कार्यों को किया जाए पूर्ण

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित पूरी प्रक्रिया से कलेक्टर को अवगत कराया गया तथा मौके पर ही प्लांट में कार्य कर ही सभी टीमों को निर्देश दिये कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत समय पर सभी कार्यों को पूर्ण किया जाये।

आवासों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं निगमायुक्त के द्वारा गनियारी मे बनाये जा रहे मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, जिन हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जा चुका है वे यहां रहना शीघ्र प्रारंभ करें इस आशय की जानकारी से अवगत करायें तथा जिन ब्लाकों में आवास के निर्माण से संबंधित कार्य अभी पूर्ण नहीं किये गये उन्हें शीघ्र पूर्ण कर उनका आवंटन करने की कार्यवाही करें।

प्लाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कलेक्टर ने एलआईजी एवं एमआईजी आवासों हेतु आरक्षित किये गये प्लाटों का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि शीघ्र ही इन प्लाटों को सुंदर बनाये तथा योजना से संबंधित बोर्ड लगाया जाये तथा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आवासो की बुकिंग की कार्यवाही शुरू करें। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री आर.के जैन, उपयंत्री पी.के सिंह आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com