Singrauli : एनसीएल में सम्पन्न हुई 44 वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक
सिंगरौली, मध्यप्रदेश। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में शनिवार को 44वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सीएमडी एनसीएल पी के सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की। उपमहानिदेशक खान सुरक्षा, गाजियाबाद एस डी चिददरवार भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल पी के सिन्हा ने कहा कि कंपनी कर्मियों की सुरक्षा एनसीएल की प्राथमिकता है व इसके लिए कंपनी डिजिटाइजेसन सहित नवीनतम तकनीक का सहारा भी ले रही है। एनसीएल शोध एवं विकास को भी बढ़ावा दे रही है व भारी मशीनों के चालकों की 'सिम्युलेटर' पर प्रशिक्षण की व्यवस्था जैसे कई नए कदम उठा रही है। साथ ही सेफ ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) के शत-प्रतिशत कार्यान्वयन पर ज़ोर दे रही है।
बैठक में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त और कार्मिक) आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, डीएमएस वाराणसी, एस एस प्रसाद, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल), गाजियाबाद प्रकाश वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल), गाजियाबाद संदीप श्रीवास्तव, एनसीएल के जेसीसी सदस्य, सुरक्षा समिति के सदस्य, सभी क्षेत्रो के महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष शामिल हुए। 44वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में एनसीएल के संविदा कर्मियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बैठक में एनसीएल द्वारा खान सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का विस्तृत ब्योरा रखा गया एवं अन्य नई सुरक्षा पहलों के साथ खनिकों के लिए एनसीएल की खदानों को और अधिक सुरक्षित बनाने पर चर्चा की गई। सुरक्षा वार्ता के अंत में राष्ट्र की बढ़ती हुई ऊर्जा मांग को पूरा करने के दृष्टिगत सुरक्षित खनन के लिए आए सभी सुझावों को अमल करने एवं शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
रविवार को होगा सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण :
रविवार को एनसीएल की जयंत परियोजना में सुरक्षा सप्ताह का भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं निरीक्षण के लिए सिंगरौली परिक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान सभी क्षेत्रों की सुरक्षा पद्धतियों को भी दर्शाने की भी योजना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।