व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवास

IT एवं सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि, कोरोना से दुकानदारों को काफी हद तक नुकसान उठाना पड़ा है, इस तरह से उनके परिवार के भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवास
व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवासSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से दुकानदारों को काफी हद तक नुकसान उठाना पड़ा है इस तरह से उनके परिवार के भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार कर्ज तले डूबते जा रहे हैं उन्हें सरकार से भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है नगर निगम के दुकानों का किराया, बिजली बिल भी लग रहा है। इसलिए कोरोना काल में दुकानदारों को हुए नुकसान से उबर पाने का एक माध्यम है अब दुकानों का सुचारू रूप से संचालित होना है।

वैसे भी अब अनलाक हो गया है वाहनों का भी संचालन हो रहा है। इसलिए किराना स्टोर, दूध डेयरी, होटल, रेस्टोरेंट भोजनालय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाना चाहिए। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि, 'हमारे सिंगरौली जिले में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के खोलने का समय प्रशासन द्वारा रात 8 बजे तक दिया गया है।' जबकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 50% उपस्थित (सोशल डिस्टेंस)पर रात 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।

दुकानदारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन को अब विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका जीविकापार्जन सुचारू ढंग से चल सके। वहीं पर अब बसों से आने वाले यात्रियों को भी नाश्ते-भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

भोजनालय को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए समय बढ़ाए जाने की जरूरत है।। कम से कम रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिला प्रशासन से हम मांग करते हैं कि, व्यापारियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए समय बढ़ाए जाने पर विचार किया जाय।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com