सीधीः सहायक परियोजना अधिकारी के आवास पर लोकायुक्त का छापा
हाइलाइट्सः
सहायक परियोजना अधिकारी के आवास पर लोकायुक्त की टीम छापा।
आय से अधिक संपत्ति होने की मिली थी खबर।
25 सदस्यीय टीम ने की छापामार कार्रवाई।
कार्रवाई पूरी होने के बाद होगा खुलासा।
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई लगातार चल रही है जिसके तहत जानकारी मिलने पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने सहायक परियोजना अधिकारी के आवास पर कार्रवाई की। जिसमें टीम को आय से अधिक संपत्ति मिलने की सूचना मिली थी।
कार्रवाई में अहम दस्तावेज किए प्राप्तः
इसके तहत कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पांडे के आवास पर पहुंची जिसमे कार्रवाई में आवास से कई जरूरी दस्तावेज मिले जिस संबंध में कार्रवाई अभी जारी है जिसकी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
25 सदस्यीय कर्मचारियों की टीम ने की कार्रवाईः
लोकायुक्त की टीम को सूचना मिलने पर परियोजना अधिकारी के घर पर 25 सदस्यीय टीम ने उनके करोंदिया स्थित आवास पर छापा मारा जिसमें अधिकारी बतौर शिक्षक पद पर नौकरी की शुरुआत करने वाले श्री पांडेय वर्तमान में परियोजना अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 5 सालों से जिला पंचायत में पदस्थ हैं जिनकी पत्नी शिक्षिका है।
इस संबंध में सूचना मिली थी कि, अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति है जो तय पैमाने से अधिक है, इसकी कार्रवाई गोपनीय रूप से कराई गई ।
इस कार्रवाई में सदस्य दलो के साथ एक डीएसपी, तीन टीआई समेत अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने कहा कि- आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी जिस आधार पर जांच कराने के बाद कार्रवाई की गई
समय समय पर हो ऐसी कार्यवाहीः
सीधी वासी इस कार्यवाही को भ्रष्टाचार निवारण हेतु एक ठोस कदम के तौर पर देख रहे है साथ ही लोगों में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाही होने का विषय की चर्चा हो रही है जिस पर लोगों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्यवाही होने से भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में भय व्याप्त रहेगा व आम लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।