26 बालिकाओं के गायब होने के मामले में शिवराज ने लिया संज्ञान और सरकार से कार्रवाई का किया निवेदन
हाइलाइट्स :
भोपाल के बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने का मामला
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया
शिवराज ने प्रदेश सरकार से कार्रवाई का निवेदन किया
Girls Missing From Hostel: भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संज्ञान लिया है और प्रदेश सरकार से कार्रवाई का निवेदन किया।
पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- "भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं"
बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने का मामला :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बालिका गृह से कई बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है, 26 बच्चियों के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया है। इस मामले में परवलिया पुलिस ने हॉस्टल संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा से सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।