यह अलाव रोज जलते हैं या मेरे आने से पहले जल गए, सीएम ने किया रैन बसेरा का निरिक्षण
भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की देर रात अचानक राजधानी के रैन बसेरों का जायजा लेने निकल गए। यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा पहुंचे सीएम श्री चौहान ने गेट पर ही अलाव जलता देख आसपास बैठे लोगों से पूछा कि यह अलाव रोज जलता है या मेरे आने से पहले जलाया गया है।
दरअसल बीते दिनों से राजधानी में तेज ठण्ड का दौर चल रहा है। ऐसे में लोग अलाव के सहारे रात गुजार रहे हैं। खासकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और रैन बसेरों के बाहर नगर निगम ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है। रैन बसेरों में रुकने वालों के लिए क्या व्यवस्था हैए यह देखने के लिए सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ निकल पड़े। सबसे पहले सीएम श्री चौहान ने यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरे का जायजा लिया, फिर हमीदिया अस्पताल, नादरा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।
खाना कैसा मिलता है :
यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेट पर हाथ ताप रहे लोगों से चर्चा की। ललितपुर से आए व्यक्ति से सीएम ने पूछा कि खाना कहां खाते हो, यहां मिलने वाला खाना ठीक तो है और कोई समस्या तो नहीं।
चार बत्ती चौराहे पर मजदूरों से जाना हाल :
पुराने शहर के बुधवारा चार बत्ती चौराहा पहुंचे सीएम श्री चौहान ने चौराहे पर बैठे मजदूरों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां बड़ी संख्या में मजदूर बैठते हैं, इसलिए यहां शेड का इंतजार किया जाए।
महामारी चल रही है सभी मास्क लगाएं :
बुधवारा चौराहा पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के ही नजर आए। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी। श्री चौहान ने कहा कि महामारी चल रही है, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी मास्क लगाएं। इस दौरान एक व्यक्ति अपनी बच्ची के इलाज के लिए सीएम से मिला। सीएम ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी इस व्यक्ति की समस्या हो, उसे दूर करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।