शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहानSocial Media

अब मेरी यही इच्‍छा है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्‍व में मुझसे भी बेहतर काम हो: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे गर्व औरआत्‍मसंतोष भी है कि मैंने लगभग 17 साल प्रदेश के CM के रूप में जनता की सेवा की एवं विकास हो या जनकल्‍याण, मैं अच्‍छा काम कर पाया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शिवराज सिंह चौहान ने भी सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

  • इसके बाद शिवराज ने कहा- सभी नवनिर्वाचित विधायक मित्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- CM मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊचाइयां छुएगा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शिवराज सिंह चौहान ने भी सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सभी नवनिर्वाचित विधायक मित्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश प्रगति-विकास की नई ऊचाइयां छुएगा: शिवराज सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे पूरा विश्‍वास है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊचाइयां छुएगा। मुझे गर्व औरआत्‍मसंतोष भी है कि मैंने लगभग 17 साल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की एवं विकास हो या जनकल्‍याण, मैं अच्‍छा काम कर पाया। एक राज्‍य का नागरिक होने के नाते अब मेरी यही इच्‍छा है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्‍व में मुझसे भी बेहतर काम हो।

बता दें, मध्यप्रदेश की नवगठित सोलहवीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन आज मुख्यमंंत्री डॉ मोहन यादव समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की। सदन की कार्यवाही का संचालन सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने किया। कार्यवाही की शुरुआत में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक पद की शपथ ग्रहण कर आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग , उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की। तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की। इसी क्रम में विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के क्रमवार विधायकों की शपथ ग्रहण की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com