अब कांग्रेस न ढोल में है, न मदरिया में- शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan in Sehore: आज सीहोर में आयोजित जनसभा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
Shivraj Singh Chouhan in Sehore
Shivraj Singh Chouhan in SehoreSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर में

  • सीहोर में आयोजित जनसभा में शिवराज ने सहभागिता कर उद्बोधन दिया

  • शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

Shivraj Singh Chouhan in Sehore: "कांग्रेस समाप्ति की ओर...अब कांग्रेस न ढोल में है, न मदरिया में है। कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आ रहे हैं" ये बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाऊखेड़ी, विधानसभा इछावर जिला सीहोर में आयोजित जनसभा में कही है।

सीहोर में भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसभा:

बता दें, आज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, भाऊखेड़ी, विधानसभा इछावर जिला सीहोर में शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसभा संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।

मैं बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ: शिवराज

कार्यक्रम में महिलाओं ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर और आरती उतारकर आशीर्वाद दिया तो वहीं सीएम ने भी दोनों हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मैं बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।

मैं नेता नहीं हूँ, मैं आपका सेवक, आपका भाई, आपका बेटा हूं।

शिवराज

वही, आज इछावर में शिवराज के समक्ष कांग्रेस के स्थानीय नेताओं सहित लगभग 1100 लोगों ने प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अंग वस्त्र भेंट कर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया। इसके बाद शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

राहुल गांधी पर शिवराज का तंज

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर तंज कसा और कहा कि, राहुल ने अपनी एक और विफल यात्रा का समापन किया जहां से वे गुजरे, वहां कांग्रेस या तो हारी या उनके शीर्ष नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com