हाइलाइट्स :
आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस
लाड़ली बहनों के खाते में आज आने वाले हैं 1250 रुपए
शिवराज बोले-लखपति बनाने के अभियान में जुटूंगा
Shivraj Singh Chouhan Statement: "आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में 1250 आने वाले हैं, महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान मैं जुटूंगा, मेरी सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं" ये बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कही है।
आज बहनों के खातों में डाली जाएगी राशि: शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख है, आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किस्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी, मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूँगा।
बता दें, सीएम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि भेजने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे (स्वयं शिवराज सिंह चौहान) लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाने के अभियान में जुटेंगे।
इन दिनों तेलंगाना के प्रवास पर गए शिवराज सिंह चौहान ने यहां से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए ‘लाड़ली बहना योजना’ की हितग्राहियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे लाड़ली बहनों को लखपति बहन बनाने के अभियान में जुटेंगे। वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देते हैं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जनकल्याण में जुटी रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।