भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में महामारी कोरोना वायरस तेजी पैर पसारता ही जा रहा है। बता दें कि कल मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना सैंपल में रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चाैहान की रविवार को एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आई इस कारण आज उनकी अस्पताल से छुट्टी नहीं होगी।
इसकी पुष्टि प्रशासनिक अफसराें ने की :
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चाैहान की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस जानकारी की पुष्टि प्रशासनिक अफसराें ने की है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया था उन्होंने कहा ट्वीट कर कल कहा कि कोरोना सैंपल मे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
शिवराज ने कल ट्वीट कर कहा था कि अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
पहले और दूसरे सैंपल की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव :
बता दें कि सीएम शिवराज के पहले सैंपल की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। सीएम पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं, दूसरी रिपोर्ट- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दोबारा कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इस दौरान सीएम डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।