भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती संख्या को देखते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री में निर्णय लिया है कि 1 अगस्त से 14 अगस्त 2020 तक किल कोरोना अभियान दूसरा भाग प्रारम्भ किया जाएगा। खतरनाक कोरोना वायरस की स्थिति में फिर से इस अभियान को चालू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा है कि किल कोरोना अभियान में हमारा लक्ष्य होगा 'संकल्प की चेन जोड़ो, संक्रमण की चेन तोड़ो।' इस अवधि में मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे।
इससे पहले किल कोरोना अभियान भाग-1 ऐसा रहा :
बता दें कि प्रदेशव्यापी किल कोरोना अभियान के तहत जिले में 1 जुलाई से शुरू हुआ था और यह अभियान 15 जुलाई तक चला था इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि, कोरोना को जड़ से मिटाएंगे, घर-घर हमारे लोग पहुंचेंगे। जिसमें लक्षण आने पर हम सबसे पहले घर में जांच होना था । ये लड़ाई केवल सरकार और प्रशासन की नहीं है, लोगों के बगैर कोई लड़ाई जीती नहीं जा सकती।
भाग -1 में यह अभियान 15 जुलाई तक जारी रहा था :
कोरोना संकटकाल के चलते यह अभियान 15 जुलाई तक जारी रहा था जिसके तहत हर घर में स्क्रीनिंग हुई और टेस्टिंग भी की। ये समाज और आप सबके सहयोग से ही पूरा हुआ। बता दें कि किल कोरोना अभियान' में डोर-टू-डोर सर्वे किया गया, इस कार्य मे पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई गई थीं।
वहीं अब फिर से किल कोरोना अभियान भाग 2 शुरू होने जा रहा है। इसका लक्ष्य होगा संकल्प की चेन जोड़ो, संक्रमण की चेन तोड़ो, वहीं शासन और प्रशासन तभी सफल हो सकते हैं जब लोगों में अनुशासन हो। राजधानी में लॉकडाउन खुलने के बाद सावधानी का पालन नहीं किया जाता है तो संक्रमण पुनः फैलता है जिससे सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है। दूसरी ओर लॉकडाउन करने से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है और आम आदमी भी प्रभावित होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।