केन बेतवा लिंक परियोजना के समझौता ज्ञापन पर शिवराज और योगी ने किए हस्ताक्षर

भोपाल, मध्यप्रदेश : विश्व जल दिवस पर PM मोदी ने जल शक्ति अभियान का शुभारंभ किया, केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर शिवराज और योगी ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
केन बेतवा लिंक: शिवराज और योगी ने किए हस्ताक्षर
केन बेतवा लिंक: शिवराज और योगी ने किए हस्ताक्षरPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्व जल दिवस पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल शक्ति अभियान का शुभारंभ किया, इस दौरान देश की पहले नदी जोड़ो केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पीएम द्वारा जलशक्ति अभियान “कैच द रेन” का शुभारंभ :

प्रधानमंत्री ने विश्व जल दिवस के मौके पर रिमोट का बटन दबाकर आज जल शक्ति अभियान के तहत “कैच द रेन” आंदोलन का शुभारंभ किया। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में जल संसाधन मंत्री के साथ पीएम द्वारा जलशक्ति अभियान “कैच द रेन” के शुभारंभ और केन-बेतवा सम्पर्क परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लिया।

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर शिवराज-योगी ने किए करेंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में विश्वजलदिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में केन-बेतवा लिंक परियोजना के समझौता ज्ञापन पर मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा और उत्तरप्रदेश की ओर से सीएम द्वारा हस्ताक्षर किए गए और सालों से चर्चा में बनी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत हो जाएगी।

विश्व जल दिवस पर मोदी ने कहा कि “कैच द रेन” की शुरुआत के साथ ही केन-बेतवा लिंक नहर के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है, अटल ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों के हित में जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए ये समझौता अहम है, आज जब हम जब तेज़ विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो ये जल सुरक्षा के बिना, प्रभावी जल प्रबंधन के बिना संभव ही नहीं है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-

PM मोदी ने कहा- मैं मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों, सरकारों और जनता को जितनी बधाई दूँ, उतना कम है, उन्होंने केवल एक कागज़ पर हस्ताक्षर नहीं किया, बल्कि बुंदेलखंड की भाग्यरेखा को नया रंगरुप दिया है, इस प्रोजेक्ट से अनेक ज़िलों के लाखों लोगों को पानी मिलेगा, केन-बेतवा के इस प्रोजेक्ट से लाखों किसानों को लाभ होगा।

आपको बताते चलें कि केन बेतवा इंटरलिंक प्रोजेक्ट नदियों को इंटरलिंक करने का प्रोजेक्ट है, इस प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश की केन नदी और उत्तर प्रदेश की बेतवा नदी को लिंक किया जाएगा, केन्द्र सरकार पूरे देश में सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऐसे कुल 30 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मध्य प्रदेश को देने की सहमति जताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com