हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर आई सामने।
NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण।
पिता को भेजे बच्ची के हाथ-पैर बंधे फोटो।
बदमाशों ने फिरौती में मांगे 30 लाख।
शिवपुरी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहकर नीट की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। बता दें, NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण हो गया। बदमाशों ने पिता को वॉट्सएप मैसेज कर 30 लाख की फिरौती मांगी है। इतना ही नहीं आरोपियों ने हाथ-पैर और मुंह बंधी हुई लड़की की तस्वीर और खाता नंबर भेजा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है। कोटा पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या 2023 से कोटा में रहकर (NEET) की तैयारी कर रही है। सोमवार दोपहर 3 बजे रघुवीर के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आया। जिसमें बेटी काव्या की परेशान कर देने वाली तस्वीरें थीं। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। चेहरे पर खून के दाग थे। आरोपियों ने मैसज में लिखा कि, काव्या को किडनैप कर लिया है। जिंदा चाहिए तो 30 लाख खाते में ट्रांसफर करो। बदमाशों ने खाता नंबर भी भेजा है। बदमाशों ने छात्रा के पिता को यकीन दिलाने के लिए उसके हाथ-पैर बांधे हुए फोटो उनको भेजे। बेटी की ऐसी हालत देखकर परिजनों के पैरों तल से जमीन खिसक गई और वे सदमे में आ गए।
छात्रा के पिता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, उनके पास अज्ञात बदमाशों का फोन आया है। उन्होंने बेटी को छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपये की डिमांड की है। रुपये नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने बताया कि, बदमाशों ने बेटी को किसी गोदाम में बंद कर रखा है। उसके हाथ पैर बांधे हुए हैं, बदमाशों ने उसकी फोटो भी भेजी है। बेटी के मुंह से खून निकल रहा है, उसके सिर में भी चोट लगी है। फिलहाल, विज्ञान नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।