Shivpuri News: लोकायुक्त का एक्शन, पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
हाइलाइट्स:
शिवपुरी जिले से सामने आया एक रिश्वतखोरी का मामला
पटवारी फौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था
इस मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस की
तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को दबोचा
लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है
Shivpuri News: एमपी में लगातार लोकायुक्त द्वारा भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई शिवपुरी जिले में की गई है। यहां लोकायुक्त टीम ने पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
पटवारी अवधेश रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इस बीच आज शिवपुरी जिले में पटवारी अवधेश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी एक किसान से फौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। इस मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की थी।
पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही लोकायुक्त टीम
शिकायत की सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोच लिया। लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा एमपी
बताते चले कि, एमपी रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है, बीते दिनों ही रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया था यहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।