शिवपुरीः अवैध आतिशबाजी के साथ आरोपी गिरफ्तार
राज एक्सप्रेस। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़ाः
थाना प्रभारी कोतवाली निरीबादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिव कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए रखे हैं। जिससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा सूचना के मुताबिक व्यक्ति के घर पर दबिश दी ।
तलाशी के दौरान करीब 1 लाख रु किए जप्तः
आरोपी रीतेश उर्फ डेविड पुत्र रामसिंह चौहान के घर से तलाशी के दौरान 14 कार्टून आतिशबाजी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रूपये की मिली। जिसके संबंध में आरोपी से लाईसेंस मांगा तो वह उसके पास नहीं था। जिस पर से आरोपी के कब्जे से मिली आतिशबाजी को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 519/19 धारा 286 भादवि एवं 9 बी, 1बी विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस बल ने निभाई सराहनीय भूमिकाः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरबादाम सिंह यादव, उनि सुनील राजपूत, उनि. राघवेन्द्र यादव, उनि कुलदीप सिंह, उनि. गीतेश सिंह, उनि. अंजना खरे, सउनि आबिद खान, सउनि बीआर पुरोहित, आर शिवांसु यादव, आर रामजी पराशर एवं चीता-4 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।