श्योपुर, मध्य प्रदेश। कलेक्टर शिवम वर्मा ने श्योपुर जिले के आवदा डैम का विभागीय अधिकारियों एवं पत्रकारों के साथ आवदा डैम का निरीक्षण किया। साथ ही डैम की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर डैम के पानी के भराव की स्थिति देखी। कलेक्टर श्री वर्मा ने आवदा डैम के निरीक्षण के दौरान बांध की पानी की स्थिति व डैम से निकलने वाली नहर के क्षेत्र के ग्रामों को उपलब्ध कराये जाने वाले पानी की जानकारी ली। साथ ही बेस्ट वीयर का अवलोकन कर पानी की निकासी और बंद करने के सिस्टम को देखा। इसी प्रकार अतिवृष्टि के दौरान डैम की साईट से निकलने वाली पानी की जानकारी ली। साथ ही डैम के पास में स्थित सैटलमेंट बस्ती तथा सड़क पर पानी के भराव के बारे में चर्चा की।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को निर्देश दिये कि डैम का रख-रखाव समय-समय पर किया जावे। इस दौरान ग्रामीणो ने बताया कि डैम में दरार आ गई है, कलेक्टर शिवम वर्मा ने आवदा डैम के निरीक्षण के बाद सहरिया बस्ती में अतिवृष्टि से मकानों में घुसे हुए पानी की जानकारी सहरिया परिवारों से प्राप्त की। साथ ही उनके मकानों की स्थिति का गली-गली घूमकर अवलोकन किया। उन्हों सहरिया परिवारों से कहा कि बाढं से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। आप लोग धैर्य और संयम से काम ले। शासन और प्रशासन आपके साथ है। आपके नुकसान की भरपाई की जावेगी।
आवदा डेम के सम्बंध में कार्य पालन यंत्री ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दरार को ठीक करने के लिए राशि की मांग शासन से की गई है। राशि आने पर दरार को व्यवस्थित तरीके से ठीक कराया जाएगा। डेम के समीप क्षतिग्रस्त पुल और टूटी हुई सड़क को रिपेयर करने की कार्यवाही विभागीय अधिकारियों द्वारा कराई गई है। रास्ता अभी भी टूटा हुआ है। जिसको विभागीय इंजीनियर ठीक कराने के कार्य में जुटे हुए हैं। कलेक्टर ने आवदा के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त जिन व्यक्तियों के मकान खत्म हो गये हैं। उनको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बिजली बहाली के लिए विद्युत कंपनी के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में आवदा क्षेत्र में बिजली बहाल हो जावेगी।
कलेक्टर से बोले ग्रामीण, केरोसिन अधिक मूल्य पर मिलता है
जब कलेक्टर ने शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली, तब ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान, केरोसिन प्राप्त हो रहा है। केरोसिन निर्धारित मूल्य से अधिक पैसो में दिया जा रहा है। जिसपर कलेक्टर ने एसडीएम और फूड इस्पेक्टर को जांच करने के निर्देश दिये।
रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने आवदा सहरिया बस्ती में ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन उपलब्ध कराने तथा भोजन व्यवस्था के बारे में सहरिया परिवारों से चर्चा की, तब आदिवासी परिवार के महिला पुरूषों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि रोजगार सहायक द्वारा कोई भी सुविधा हमें नहीं दी जा रही है, तब कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल को निर्देश दिये कि रोजगार सहायक रामवीर जाट को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जबाव मांग जाए।
ग्रामीणों की शिकायत पर वाबडीचापा सचिव को निलंबित करने के दिये निर्देश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने आवदा में ग्रामीणों की सभी प्रकार की शिकायतें सुनीं। साथ ही इस दौरान बावडीचापा पंचायत से आये हुए व्यक्तियों ने बताया कि हमारे यहां का सचिव कोई भी काम नहीं कर रहा है। बाढ़ में भी किसी प्रकार की सुविधा ग्रामीणों को नही दी जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ राजेश शुक्ल को बावडीचापा के सचिव रामलखन शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिये।
ग्राम फतेहपुर, बंधाली, नयागांव के ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
कलेक्टर शिवम वर्मा ने ग्राम फतेहपुर, बंधाली, नयागांव के ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनीं। साथ ही शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही मूलभूत सविधाओं की जानकारी ली। तब ग्रामीणा ने बताया कि हमारे यहां बाढ़ में खम्बे और लाइन के तार टूट गये हैं। इनको ठीक कराकर बिजली व्यवस्था चालू कराने की आवश्यकता है। तब कलेक्टर ने कहा कि बिजली विभाग के माध्यम से इस दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। बिजली व्यवस्था की शीघ्र आपूर्ति कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम फतेहपुर में ग्रामीणों की मांग पर बोर खनन कराया जावेगा। साथ ही ट्रासफार्मर की व्यवस्था इस गांव में की जावेगी। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। तब ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितो को खाद्यान, आटा, भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।