हाइलाइट्स –
Shajapur: एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान
पिछले साल भी बनाया था खास मुकाम
रक्तदाताओं की पुस्तक का हुआ विमोचन
राज एक्सप्रेस (rajexpress.co)। शाजापुर (Shajapur) का नाम एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में सुनहरे अक्षरों में अंकित हो गया है। शनिवार को दिल्ली से पधारे आलोक कुमार ने शाजापुर जिलाधीश दिनेश जैन को इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रदान किया।
2887 यूनिट रक्तदान -
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में यह रिकॉर्ड 23 मार्च को शाजापुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा 22 केंद्रों पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 2887 यूनिट रक्तदान के लिए दर्ज किया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री रहे मौजूद -
नगर पालिका शाजापुर के कम्युनिटी हॉल अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार थे। विशेष अतिथि बतौर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चन्द्रवंशी एवं अरुण भीमावद मौजूद रहे।
सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड-
शाजापुर में एक दिवस में 2887 यूनिट रक्तदान देश भर में सर्वाधिक रक्तदान का रिकार्ड है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने में युवाओं ने खास तौर पर योगदान दिया।
टीम को किया गया सम्मानित –
कार्यक्रम में मंत्री इंदरसिंह परमार एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाली टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पुस्तक का विमोचन -
कार्यक्रम अवसर पर रक्तदान शिविर के 22 केंद्रों पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं की सूची से संबंधित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि, यह सूची पुस्तिका आगामी समय में रक्त की जरूरत वाले लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
रक्तदान के मामले में शाजापुर गत वर्ष मध्य प्रदेश में प्रथम जबकि भारत में चौथे पर स्थान पर रहा था। इस साल की रिकॉर्ड उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है। यह स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सहयोगी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।