शहडोल: लग्जरी कार में कर रहे थे 21 किलो गांजे की तस्करी, 3 आरोपी धराये

शहडोल, मध्य प्रदेश: शहडोल जिले में गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अपने मुखबिरो की मदद से रोक लगाने में सफल हो रही है। इसी क्रम मे जिला पुलिस ने 3 तस्करों को 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा।
लग्जरी कार में कर रहे थे 21 किलो गांजे की तस्करी, 3 आरोपी धराये
लग्जरी कार में कर रहे थे 21 किलो गांजे की तस्करी, 3 आरोपी धरायेAfsar Khan
Published on
Updated on
2 min read

शहडोल, मध्य प्रदेश। बुढार क्षेत्रांतर्गत चौकी केशवाही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपपुर जिले के गिरवा रोड में अनूपपुर तरफ से गिरवा की ओर ग्राम रामपुर निवासी दिगम्बर राठौर अपने साथी सुनील जयसवाल निवासी रामपुर, रजन पटेल निवासी पड़रिया एवं उमेश पटेल निवासी पड़रिया एक सफेद रंग की स्कोडा कार क्रमांक सीजी10व्ही 9428 में काफी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। दिगम्बर की स्कोडा कार के आगे ग्रे स्टील रंग की मारूति बलेनो कार क्रमांक एमपी 65सी3115 को अजय साहू निवासी रामपुर पायलेटिंग कर रहा है, जो गांजा व्यवसाय के लिये पीछे लगी स्कोडा कार का सहयोग कर पुलिस की नजऱ से बचाते हुए ले जा था।

मौके से फरार हुआ एक तस्कर :

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू, एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बुढार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी केशवाही द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम गिरवा के आगे रामपुर तिराहे में घेराबंदी की गई। जिस दौरान अनूपपुर तरफ से गिरवा की ओर दो कारें आते दिखीं जिन्हे रोका गया तो, मारूति बलेनो कार क्रमांक एमपी 65 सी 3115 का चालक वाहन खड़ी कर मौका पाकर भाग गया तथा पीछे आ रही स्कोडा कार क्रमांक सीजी10 व्ही 9428 को रोकने पर एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर कार से कूदकर जंगल तरफ भाग गया।

ऐसे करते थे गोरखधंधा :

स्कोडा कार में बैठे बाकी लोगों से नाम पता पूछा गया तो, अपना नाम दिगम्बर राठौर पिता प्रीतमलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर हाल पीआरटी कॉलेज के पीछे अनूपपुर, सुनील जायसवाल पिता स्व. अशोक जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर हाल जिला न्यायालय के पीछे अनूपपुर एवं रजन उर्फ राजन पटेल पिता ददुल्ला पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया चौकी केशवाही बुढार बताये एवं मादक पदार्थ गांजा अनूपपुर से जैतपुर रसमोहनी में बेचने के लिया ले जाना बताये।

वाहनों सहित लाखों का गांजा बरामद :

वाहन को चैक किया गया तो स्कोडा कार क्रमांक सीजी10व्ही 9428 में 24 किलोग्राम मदाक पदार्थ गांजा कीमत 3 लाख 60 हजार रूपये, पाया गया। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है एवं अपराध में संलिप्त दो फरार आरोपी उमेश पटेल निवासी ग्राम पड़रिया एवं अजय साहू निवासी ग्राम रामपुर की पता तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने पांचो आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com