शहडोल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, उज्जैन के बाद अब एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले में मजदूरों से भरी बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में दो मजदूरों की मोके पर मौत हो गई, घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते एक और हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। बता दें कि शहडोल में टेटका गांव के पास हुआ हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही एक बस ग्राम टेटका के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में दो मजदूर ने मौके पर दम तोड़ दिया तो वहीं अन्य छह मजदूर घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस :
दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल लाया गया। बता दें कि मृतकों के नाम पुष्पा केवट पति मेहतर केवट 27 वर्ष निवासी मुंगेली, आदित्य यादव पिता अजय यादव 7 माह निवासी मेघापारा जिला बिलासपुर है। घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी एवं जयसिंहनगर स्वास्थ्य अमला भी मौके पर पहुंचे।
आपको बताते चलें इससे पहले हादसे की खबर मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आई हैं, मध्यप्रदेश के उज्जैन के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के डेलची बुजुर्ग गांव व बरुखेड़ी गांव के बीच ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे बने एक गड्ढे में पलट गई, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- उज्जैन में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की हुई मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।