राज एक्सप्रेस। शहडोल में पुलिस अधीक्षक को जबलपुर स्थित वन्य प्राणी सेल व एसटीएफ को जानकारी प्रदाय की गई कि शहडोल शहर में विगत कई दिनों से यह सूचना प्राप्त हुई कि यहां के स्थानीय लोग सोन नदी के तट पर पाए जाने वाले पैंगोलिन जीव स्कॉल निकालकर तस्करी की तैयारी कर रहे हैं। के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान न्यू बस स्टैंड के पास पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी किए, तभी संकेत मिलने पर दबिश देकर एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं स्कूटी में आए हुए तीन बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम नौमान रगरेज पिता रहमत उल्ला रगरेज उम्र 44 साल निवासी लखन टोला बुढ़ार, मोहम्मद नईम कुरैशी पिता अब्दुल वहीद कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 बुढ़ार व आलोक सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सेजवाही थाना इंदवार जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया है।
बोरियों में छुपाकर कर रहे थे तस्करी
पुलिस की अभिरक्षा में आने के बाद की गई पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से झोले एवं बोरियों में पैंगोलिन की स्काल वजनी 15 किलो 700 ग्राम विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत इतनी बड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई थी जो अपने आप में महत्वपूर्ण है, आरोपियों से पूछताछ कर स्रोत तथा बाजार के संबंध में जानकारी एकत्र कर और प्रभावी कार्यवाही हेतु विवेचना जारी है तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 9, 39, 40, 42, 48(1), 51, 52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्हीडी पाण्डेय के निर्देशन में निरीक्षक देवेंद्र सिंह वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो सेंट्रल रीजन जबलपुर एसटीएफ जबलपुर से आए सउनि. शैलेंद्र सोनी, दलवीर सरोते, आरक्षक राजन पांडे, मनीष तिवारी, विनोद पटेल, गोविंद सूर्यवंशी एवं आरक्षक चालक दिलावर सिंह के साथ थाना कोतवाली से निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, परि.उप.पु. अधीक्षक सनम बी खान, उपनिरीक्षक नित्यानंद पांडे, आरक्षक गिरीश मिश्रा एवं महेंद्र पाल शुक्ला शामिल रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।