शहडोल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आत्महत्या के तेजी से बढ़ते मामले! बता दे कोरोना संकट के बीच खुदकुशी करने के मामले थम नहीं रहे हैं अनलॉक के बीच भी हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने के खबरें आती रहती हैं। अब प्रदेश के शहडोल से आत्महत्या का तत्काल मामला सामने आया है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक एक एसएएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरी खबर :
आत्महत्या का मामला प्रदेश के शहडोल से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन शहडोल में एक एसएएफ के जवान ओंकार शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पुलिस लाइन के पीछे पेड़ पर लाश लटकी मिली है। वहीं ख़बर मिली है कि एसएएफ के जवान ओंकार शर्मा कल रात से लापता थे।
जांच में जुटी पुलिस :
इस संबंध में, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाश मिलने से सनसनी और हड़कंप मच गया है पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल ख़बर के मुताबिक जवान ओंकार काफी दिनों से परेशान बताए जा रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।