नशीले पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की धरपकड़, चालक गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोरोना के संकट के बीच पुलिस विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख 96 हजार नगदी सहित 22 किलो गांजा बरामद ।
नशीले पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की धरपकड़
नशीले पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की धरपकड़Shubham Tiwari
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल के आते ही आमजन द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक को सूचना दी जा रही थी कि जिले में कोरेक्स, गांजा आदि नशे का प्रचलन बहुत अधिक है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता को आश्वस्त किया गया था कि उनकी नशे के विरूद्ध विशेष मुहीम रहेगी। इसलिए उनके पदभार संभालने के बाद ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को नशा विरोधी अभियान चलाकर इस संबंध में आने वाली प्रत्येक सूचना पर कार्यवाही करने के लिये बड़ी संवेदनशीलता से कार्य योजना बनाकर प्रतिबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।

डीजीपी ने की प्रशंसा

लॉकडाउन में जनता को घरों के भीतर रखने की प्राथमिकता को निभाते हुए भी पुलिस द्वारा अपराध रोकने की प्राथमिकता को शिथिल नहीं किया गया और सभी थाना प्रभारी सतर्कता से निगरानी बनाये रखें, इसी के चलते जैतपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु उ0पु0अ0 संघप्रिय सम्राट द्वारा अवैध गांजा परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसकी पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जी. जनार्दन एवं उमनि. पी.एस. उईके द्वारा प्रशंसा की गई है।

लग्जरी कार में तस्करी

थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत रविवार की रात्रि 21.15 बजे स्विफ्ट कार सफेद रंग की नं. एमपी 20 केजे 5555 ग्राम भठिया गोहपारू रोड पर तेज रफ्तार से निकल रही थी, तभी थाना प्रभारी जैतपुर प्रशिक्षु उ0पु0अ0 संघप्रिय सम्राट एवं कोरोना वायरस संक्रमण बंदोबस्त में लगी पुलिस टीम द्वारा वाहन रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक वाहन न रोककर तेज रफ्तार से गोहपारू रोड पर भागा, जैतपुर पुलिस द्वारा तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू को दी गई वाहन का पीछा करने पर उक्त स्विफ्ट कार ग्राम मडसा के जंगल में रोड के किनारे उतरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई।

5 लाख नगदी सहित 22 किलो गांजा

पुलिस द्वारा आरोपी चालक सौरभ सिंह भदोरिया उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 15 टिकुरी टोला थाना बुढार को मौके पर पकड़ा और भागने का कारण पूछने पर कोई समाधान कारक उत्तर न देने पर शंका होने से वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में 22 किलो 600 ग्राम गांजा एवं नगदी 05 लाख 96 हजार 800 रूपये मिले। जिसे जप्त कर पुलिस द्वारा आरोपी चालक सौरभ सिंह भदोरिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

इनकी रही भूमिका

कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संघ प्रिय सम्राट, उप निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह, आरक्षक नारेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गुड्डू यादव, धीरज यादव, जितेन्द्र मण्डलोई, ईश्वर प्रसाद खलखो, जगदीश तिवारी एवं महिला आरक्षक अन्नपूर्णा उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com