शहडोलः खतरे के निशान पर पहुंचा बाणसागर बांध का जलस्तर

शहडोल, मध्यप्रदेशः शहर के बाणसागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है जिसके कारण छठी बार बांध के 10 गेट खोले गए।
बाणसागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचा
बाणसागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचाAfsar Khan
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्सः

  • बाणसागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान ऊपर पहुंचा

  • छठी बार खोले गए 10 गेट, छोड़ा गया डेढ़-डेढ़ मीटर पानी

  • बांध में पानी की बनी हुई लगातार आवक

  • जारी किया प्रशासन ने हाई अलर्ट

  • बारिश लगातार होती रही तो, पानी छोड़े जाने की बनी रहेगी संभावना

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित सबसे बड़े बाणसागर बांध का का जलस्तर रविवार की दोपहर 4 बजे खतरे के निशान से ज्यादा होने के चलते डैम के 10 गेट डेढ़-डेढ़ मीटर पानी छोड़ने तक के लिए खोल दिये गये। यह छठवां मौका था जब पानी का जल स्तर बढ़ने के चलते बांध के 10 गेटों को खोला गया है।

खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जलस्तरः

बांध से रविवार को 3283.550 क्यिूबिक मीटर पानी छोड़ा गया, वही दोपहर में डैम का जल स्तर 341.61 तक पहुंच गया था, जो कि खतरे के निशान 341.64 मीटर से ज्यादा है, इसलिए गेटों को खोलकर पानी छोड़ा गया।

लगातार बढ़ रहा जलस्तरः

पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते बाणसागर बांध का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच रहा है, इसलिए अभी तक छठवीं बार 10-10 गेट खोलने की नौबत आई, बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है, जिससे जल स्तर बढ़ता जा रहा है, इस बार तो खतरे के निशान से कहीं ऊपर जल स्तर पहुंच गया, इसलिए दोपहर में ही 10 गेटों को डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोलना पड़ा।

प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्टः

बारिश का दौर लगातार जारी रहा तो बाणसागर बांध से और भी पानी छोड़े जाने की संभावना बनी रहेगी। बांध के गेट खोले जाने से निचले स्तर पर अलर्ट भी जारी किया गया है। लगातार बारिश की संभावना को बढ़ते देख प्रशासन सतर्क है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com