Shahdol Accident : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, एक की मौत- कई घायल
शहडोल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, आज मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से हादसे का ताजा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले में यात्री बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा।
शहडोल से बनारस जा रही बस पलटी :
प्रदेश में सड़क दुर्घटना का जारी है कहर, शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में चुन्दी नदी के पास देर रात शहडोल से बनारस जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई है और 2 की गंभीर हालत है।
हादसे में कई यात्री घायल :
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बस में सवार यात्री देवलोंद से लगे गांव टांघर निवासी अजय सिंह गोंड़ की मौत हो गई है। वही, कई यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस :
इस दुर्घटना की जानकारी लगते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्राथमिक उपचार देने के बाद दो घायलों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। इन्हें भी मेडिकल कालेज पहुंचाने तक पुलिस ने मदद की। पुलिस ने बताया- बस तेज गति से जा रही थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें 10 को ही अधिक चोट लगी और एक की मौत हो गई है।
बताते चलें कि, प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- सतना-मैहर मार्ग पर हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।