भोपाल। भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती ही नजर आ रही है। देश में आज कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 14 लाख से भी ऊपर जा चुका है। ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक काफी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।बता दें, यह खबर भोपाल के आसपास के इलाकों के क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था से जुड़ी है।
क्या है मामला ?
दरअसल, भोपाल के आईसर क्वारंटीन सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए गए खाने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। खबरों के अनुसार, इन क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को बासा खाना दिया जा रहा है। साथ ही खाने में बाल निकलने जैसी खबरें सामने आई है। इन हालातों के बीच कटनी के माधव नगर क्वारंटीन सेंटर के एक मरीज ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, इस तरह की अव्यवस्थाओं और परेशानियों से अच्छा है हमें दवाई की जगह जहर दे दिया जाए।
मरीजों को दिया गया बासा खाना :
खबरों के अनुसार, बुधवार को भोपाल के आईसर क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को जो खाना दिया गया वह बासा था। मरीजों ने जैसे ही खाने का पैकेट खोला उसमें से काफी बदबू आने लगी, इसी को लेकर मरीज काफी भड़क गए और शिकायत करने पहुंच गए। इन्हीं मरीजों में शामिल एक बच्ची ने बताया कि, उन्हें मंगलवार के दिन भी इसी प्रकार का खाना दिया गया था। इसके अलावा अन्य मरीजों द्वारा खाने में बाल निकलने और खाने के खराब होने जैसी शिकायतें भी की गईं। उनका कहना है कि यदि इस तरह का खाना क्वारंटीन सेंटर में दिया जाएगा तो वह इसे कैसे खाएंगे।
शौचालय इस्तेमाल होने वाला पानी पीने की नौबत :
बताते चलें यह पहला मौका नहीं है जब भोपाल के क्वारंटीन सेंटर से इस तरह की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले भी भोपाल के कई जिलों से क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्था फैलने की खबरें सामने आई हैं। इतना ही नहीं इन शिकायतों में ही क्वारंटीन सेंटर के एक ही रूम में 10 मरीजों को एक साथ रखने और शौचालय में इस्तेमाल होने के लिए सप्लाई किए जाने वाले पानी को पीने की नौबत जैसी कई शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।