अनूपपुर,मध्य प्रदेश। बच्चों के हितों व अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए कार्यरत बाल कल्याण समिति अनूपपुर द्वारा गत दिनों गम्भीर हालत में बीमार मिली बालिका को न केवल तत्परता से इलाज करवाया अपितु आगामी समय के लिए दवाओं की भी व्यवस्था की गई। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति अनूपपुर के सदस्य मोहनलाल पटेल ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जानकारी चाईल्ड लाईन तथा पुलिस को सूचना देकर समिति के समक्ष पुष्पराजगढ़ इलाके की एक 14 वर्षीय बच्ची प्रस्तुत की गई थी, यह बालिका सामतपुर के पास बीमारी की हालत में हनुमानजी मन्दिर पर मिली थी, जिसे देखकर लगता था कि यह बीमार है।
बालिका की काउंसलिंग :
समिति सदस्यों ने जब बालिका की काउंसलिंग की तो उसने बताया कि उसे शुगर है और घर वाले इलाज नहीं करवा रहे हैं, इसलिए वह घर से भाग आई है, बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए समिति ने उसे तत्काल अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि बालिका का शुगर बहुत ज्यादा है और इसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती बालिका के उचित इलाज के लिए समिति द्वारा लगातार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से चर्चा करते हुए बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा बालिका के परिजनों की तलाश कर उन्हें जबलपुर भेजने की व्यवस्था की गई। तकरीबन दो सप्ताह तक इलाज के बाद अब बालिका के स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है और उसकी शुगर भी नियंत्रित है।
दवाई भी नि:शुल्क प्रदान की :
समिति के अध्यक्ष कुमार ध्रुव ने बताया कि बालिका के स्वस्थ होने पर समिति ने आज पुन: बालिका व उसके परिजनों की काउंसलिंग की गई और बालिका के स्वास्थ्य को लेकर जरूरी समझाईश देते हुए बालिका के पोषण व दवाओं को नियमित रूप से देने को कहा गया, अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुये सहयोग की मदद से 1 माह की दवाई भी नि:शुल्क प्रदान की गई। बालिका के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के इस महती कार्य में समिति के सदस्यों विद्यानंद शुक्ला, सीमा यादव, ललित दुबे के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय व टीम का भी सराहनीय योगदान रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।