प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम जारी: आज सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में लगाए ये पौधे
भोपाल, मध्यप्रदेश। मौसम चाहे जैसा भी हो, लेकिन एमपी में प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम लगातार जारी है। एमपी में होती बारिश के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, हरसिंगार और नीम के पौधे लगाए है।
श्रीराम कॉलोनी रहवासी संघ के सदस्यों के साथ सीएम ने किया पौधरोपण :
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय श्रीराम कॉलोनी रहवासी संघ भोपाल के सुनील उपाध्याय, अनूप गुप्ता, मुकेश नेमा, एससी रावत और एके त्रिपाठी के साथ स्मार्ट पार्क में आज बरगद और हरसिंगार के पौधे रोपे।
जानें बरगद और हरसिंगार के फायदे:-
बरगद का पेड़- दांत और मसूड़ों को रखे स्वस्थ, प्रतिरोधक क्षमता में सुधार, डायबिटीज को दूर करने में मददगार, बांझपन और नपुंसकता में लाभदायक, जोड़ों के दर्द में मददगार, कोलेस्ट्रॉल को करे नियंत्रित।
पारिजात का पेड़- हरसिंगार (पारिजात) की सुगंध किसी का भी बरबस मन मोह लेती है, अपने औषधीय गुणों के कारण भी यह बहुत उपयोगी है। यह पाचनतंत्र, ज्वर, मूत्र रोग, लीवर विकार जैसे अनेक विकारों से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर माना जाता है।
सीएम ने हथकरघा प्रचारक के साथ नीम का पौधा रोपित किया :
इधर आज सीएम शिवराज ने हथकरघा प्रचारक पूनम कौर के साथ नीम का पौधा रोपित किया और कहा आपने कलमकारी की अत्यंत मनोहारी शिव प्रतिमा भेंट की। आपका हृदय से आभार, धन्यवाद।
नीम का पेड़- गर्मी में ठंडी हवा देता है। इस पेड़ का हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज में काम आता है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज का कहना-
बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा MP में अब तक कई पौधों का रोपण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना- "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। प्रदेश की जनता से अपील है कि यदि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।