अवैध वसूली का वीडियो वायरल
अवैध वसूली का वीडियो वायरलSocial Media

शराब बिक्री के जुर्माने की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, जांच शुरू

सिवनी, मध्यप्रदेश: सिवनी जिले के आबकारी विभाग के 2 कर्मचारियों का अवैध शराब बेचने वालों से वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में वसूली का क्रम कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है दरअसल ऐसा ही एक और मामला सिवनी जिले के घंसौर के आबकारी विभाग के 2 पुलिस कर्मचारियों का अवैध शराब बेचने वालों से वसूली करते सामने आया था वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है।

वीडियो में रिश्वत लेते दिख रहे हैं दोनों पुलिसकर्मी

सिवनी जिले में आबकारी विभाग के 2 कर्मचारियों का अवैध शराब बेचने वालों से वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में आबकारी विभाग के दो कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से लिप्त चेहरा सामने आए हैं, वसूली कर रहे दो कर्मचारियों ने अभद्र शब्द का भी प्रयोग किया था।

क्या था मामला

जिला आबकारी अधिकारी बी आर बैस ने बताया कि, कच्ची शराब बेचने वाले आरोपियों से पैसे लेने के मामले में संबंधित को बुलाकर प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि, अवैध शराब बेचने वालों से की जा रही वसूली के मामले में जांच की जाकर संबंधितों को विरूद्ध प्रावधान अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

जिले की घंसौर तहसील में गत 18 नवंबर को आबकारी विभाग के हवलदार अमृतलाल झारिया और सिपाही इंद्र सिंह मरकाम द्वारा कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली तथा कार्रवाई से डराने का वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने संज्ञान लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com