सिवनी : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई
सिवनी : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराईSocial Media

सिवनी : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

सिवनी, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक कार डिवाइडर से टकरा गई है, इस हादसे में मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
Published on

सिवनी, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, राज्य में बढ़ते हादसों के मामले के बीच फिर एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के सिवनी में हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं।

सिवनी में डिवाइडर से टकराई कार :

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक कार डिवाइडर से टकरा गई है, बताया जा रहा है कि लखनादौन थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे के समीप कार डिवाईडर से टकरा गई। इस घटना में मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गये हैं। बता दें, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया है कि छिंदवाड़ा के परासिया निवासी परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिहार गया था। बिहार से लौटते समय ये हादसा हुआ हैं। तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पत्रकार पवन सिंह और उनकी मां वैजयंती सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना में पांच लोग आनंद, अंकिता, अभिनव, इशिका, सुनीता सिंह और ड्राइवर संजय यदुवंशी घायल हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बताते चलें कि, एमपी में सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं, इससे पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर में हादसा हुआ था। यहां एक कार ने बाइक सवारों को हिरण नदी पुल पर जबरदस्त टक्कर मार दी थी, इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके में अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है।

सिवनी : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई
जबलपुर में हुआ हादसा : कार की टक्‍कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com