कैबिनेट वरिष्ठ मंत्री
कैबिनेट वरिष्ठ मंत्रीSocial Media

कैबिनेट वरिष्ठ मंत्री ने ADGP को दिया राजनीति में आने का न्यौता

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक को खुले मंच से राजनीति में आने का दिया न्यौता, कहा ' खाकी उतारों खादी पहनों' ।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कैबिनेट वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक (ADGP) राजाबाबू सिंह को खुले मंच से राजनीति में आने का न्यौता दिया। यह कार्यक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एक्सपो के रूप में किया जा रहा है। जिसमें कैबिनेट मंत्री ने महानिरीक्षक को खाकी उतारो, खादी पहनो की बात कही। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और केवल कार्यक्रम के दौरान मुस्कुराते रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कही बात:

कार्यक्रम के दौरान मंच से कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों और आदर्शो की बात करते हुए ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक की ओर इशारा किया कहा कि, राजाबाबू जी को मैं राजनीति मे आने का न्यौता देता हूं जिनके गांधी जी के प्रति आदर्श और सिद्धांत तारिफे काबिल हैं। वे गांधी जी के आदर्शो को मानने के साथ ही कभी गीता बांटते हुए दिखाई देते हैं तो कभी पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य करते नजर आते हैं।

वे राजनीति में आएगे तो अपनी बात खुलकर रख पाएंगे और परोपकारी कार्य कर पाएंगे इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, खाकी उतारिए, खादी पहनिए। जिसके बाद महानिरीक्षक राजाबाबू की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और ना ही मीडिया से कोई बात उन्होंने की।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कही बात
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कही बातSocial Media

प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की कही बात :

इस बयान के बाद प्रदेश में शराबबंदी को लेकर प्रावधान लागू करने की बात कही कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रयास से शराबबंदी पर एक दो साल के अंदर प्रावधान लाया जाएगा। अभी प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण इसे लागू करना मुश्किल हो रहा है। शराबबंदी पर फैसला केवल कागजों में दर्ज नहीं होगा।

साथ ही हिन्दू महासभा द्वारा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने के मामले पर कहा कि, पूजा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है इसमें भाजपा सरकार द्वारा मंदिर का निर्माण और मूर्ति स्थापना की गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com