MP: स्कूलों की हड़ताल, आज 40 हजार से अधिक स्कूलों की बंद रही Online Classes

Bhopal, Madhya Pradesh: प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों ने आज से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस बंद कर दी हैं, प्रदेश में 40 हजार से अधिक स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक दिवसीय बंद
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक दिवसीय बंद Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में प्राइवेट स्कूल खुलकर सरकार के खिलाफ आ गए हैं, बता दें कि मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों ने आज से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस बंद कर दी हैं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, स्कूलों ने कहा है जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, तब तक कोई काम नहीं होगा।

एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक दिवसीय बंद :

बताते चलें कि ट्यूशन फीस और स्कूल खोलने के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल की, मध्य प्रदेश में स्कूल संचालक संचालकों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, स्कूल संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, प्रदेश में 40 हजार से अधिक स्कूलों में सोमवार से ऑनलाइन क्लासेस (Online classes) अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं।

स्कूलों ने सरकार के सामने रखी हैं ये मांगे

बता दें कि एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष का कहना है कि बीते डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं, स्कूलों की हालत बेहद खराब है। सरकार से मांग है कि स्कूलों की माली हालत सुधारने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे, आर्थिक पैकेज की घोषणा न होने तक ऑनलाइन क्लासेस अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगी।

मप्र प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना

मप्र प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित सिंह का कहना है कि अभिभावकों से पिछले साल की बकाया फीस दिलवाई जाए, साथ ही स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण पांच साल के लिए किया जाए।

सीएम शिवराज ने ये दिए थे निर्देश

बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्कूल नहीं खोले जाएंगे और स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई शुल्क नहीं ले पाएंगे, इस पर स्कूल संचालकों ने यह आपत्ति दर्ज कराई है कि खर्चों को लेकर स्कूलों को कोई रियायत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- बैठक में CM का फैसला: MP में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com