बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भोपाल में बदला स्कूल का समय
बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भोपाल में बदला स्कूल का समयSocial Media

बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भोपाल में बदला स्कूल का समय

भोपाल में अब बच्चे स्कूल जाने में ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों में समय में बदलाव करने का फैसला किया है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। जनवरी आते ही भारत के कई राज्यों में ठण्ड का हाल कुछ इस तरह हो गया है कि, लोग घर से निकलने का मन नहीं बना पा रहे हैं। कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते घर से बाहर निकलने में भी सोचना पड़ता है। चारों तरफ कोहरा इस कदर की कुछ दिखाई न दे। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल जाने में ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश प्रसाशन ने प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है।

कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूल का समय :

दरअसल, भारत के ज्यादातर राज्यों में जनवरी से बहुत कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाती है। ऐसे में सुबह के समय सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है आलम यह होता है कि, 8-9 बजे तक सूरज कोहरे के चलते दिखाई नहीं देता है। बता दें, जिन राज्यों में कड़ाके की ठण्ड पड़ना शुरू हो गई है। उन राज्यों में भोपाल का नाम भी शामिल है। इस बढ़ती ठंड के चलते अब बच्चों के स्कूल जाने में हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल (मध्य प्रदेश) की तरफ से स्कूल के समय में बदलाव कर दिया गया है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार, भोपाल में सभी स्कूलों का समय बदलकर 9:30 बजे से लगाने का फैसला किया गया है। इस मामले में निदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश पत्र जारी कर दिए हैं।

आदेश पत्र के अनुसार :

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल मध्य प्रदेश की तरफ से आदेश पत्र में कहा गया है कि, 'भोपाल जिले मे निरंतर तापमान में गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिलांतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय (सीबीएसई/आईसीएसई/मध्य प्रदेश बोर्ड से संबंध) शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शालाओं के लिए दिनांक 04.01.2023 से दिनांक 26.01.2023 तक शाला का संचालन दो पाली में संचालित विद्यालय प्रात 9:00 बजे से पहले न किया जावे तथा एक पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 9:30 बजे से पहले न किया जावे परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित कराई जाएंगी यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित)'

सर्दियों के चलते स्कूल के समय में हुआ बदलाव :

ज्यादा ठण्ड पड़ने के चलते बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों की समस्या को देखते हुए भोपाल जिला प्रबंधन ने स्कूल के समय में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। जिससे बच्चो को सर्दियों में स्कूल जाने के लिए ज्यादा सुबह न उठना पड़े। सरल भाषा में समझे तो, भोपाल में सर्दियों के चलते स्कूलों के समय को बदला गया है और यह फैसला बुधवार यानी 4 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com