बोर्ड परीक्षा पर मंत्री परमार का बयान
बोर्ड परीक्षा पर मंत्री परमार का बयानSocial Media

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार का बयान- इस बार 10वीं और 12वीं के पेपर होंगे सरल

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने MP बोर्ड के एग्जाम को लेकर बयान दिया है, कहा- पढ़ाई के हिसाब से बनाए जा रहे हैं एग्जाम पेपर।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बयान देते हुए कहा है कि इस बार 10वीं और 12वीं के पेपर सरल रखे जाएंगे।

मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान

बता दें कि मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने MP बोर्ड के एग्जाम को लेकर बयान दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से चर्चा में कहा- इस बार 10वीं-12वीं के पेपर सरल रखे जाएंगे, पेपर में बड़े प्रश्नों की जगह लघु प्रश्न ज्यादा देने का निर्णय लिया गया है।

मंत्री परमार ने कहा- पढ़ाई के हिसाब से बनाए जा रहे हैं एग्जाम पेपर

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है, इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है। बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से एग्जाम पेपर सेट किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 70% प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाएंगे, जिससे बच्चों को जवाब देना आसान हो जाए। इसके अलावा मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पांचवी और आठवीं के एग्जाम बोर्ड पद्धति से ही होंगे, सभी परीक्षाएं मार्च के अंत तक हो जाएंगी।

वहीं, लेट फीस पर भी स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है। बोर्ड एग्जाम के लेट फीस को लेकर छिड़े विवाद पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस जबरन विवाद खड़ा कर रही है, ये आदेश पुराना है। हमने सिर्फ तारीख बढ़ाई है, फीस नहीं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- कमलनाथ की सरकार के दौरान इतनी ही लेट फीस थी, कांग्रेस को तब सवाल उठना था, हमने छात्रों को लगातार मौका दिया है अभी भी लेट फीस दस हज़ार से कम करने के लिए सरकार अगले सत्र में विचार करेगी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com